छात्रों के लिए संस्कार का केंद्र हैं विद्यार्थी परिषद: पूर्व विधायक प्रभा शंकर

नवाबगंज, प्रयागराज।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिसर चलो यात्रा की शुरुआत जिला अमेठी में 1जुलाई से हुई जिसमें यात्रा का उद्देश्य छात्र आज परिसर से दूर जा रहा है अध्यापक और छात्रों में संवाद की कमी और संस्कारों की पाठशाला जनजागरण के लिए यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए नवाबगंज में राम यश पी.जी. कालेज यात्रा का स्वागत हुआ उसके पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
युवा किसी भी राष्ट्र की अहम इकाई होते हैं। किसी राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए वहां के युवाओं का सजग एवं संकल्पित होना महत्वपूर्ण है। ऐसे ही सजग, संकल्पित युवाओं को साथ लेकर स्वतंत्रता के पश्चात भारत के पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ नौ जुलाई, 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप की स्थापना की गई थी। तथा सात दशक से अधिक की यात्रा में इस छात्र संगठन ने अनगिनत मोर्चे पर अपने महत्व को रेखांकित किया है।वहीं विशिष्ठ अतिथि प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय त्रिपाठी ने कहा कि देश विश्व गुरु बने उसमें युवाओं की भूमिका अहम है हमको तय करना होगा कि इस पुण्य कार्य में हम क्या योगदान दे सकते हैं इस पर गहनता से विचार करना चाहिए। विभाग संयोजक यशवंत सिंह,पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान में मंडल महामंत्री ऋतु राज पांडेय ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर पांडेय,प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय त्रिपाठी, एग्री विजन प्रांत सह संयोजक प्रशांत कुमार,विभाग संयोजक यशवंत सिंह,प्रधानाचार्य टी. एन.श्रीवास्तव,मंडल महामंत्री ऋतु राज पांडेय,पवन रावत,अनुज केसरवानी,नवीन केसरवानी सहित भारी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment