नारीबारी से प्रमोद बाबू झा, ग्रामीण अंचल के किसानों मजदूरों व्यापारियों सहित उपभोक्ताओं को बैंक में नियमानुसार सभी सुविधा उपलब्ध होगी उक्त बातें उत्तर प्रदेश ग्रामीण बड़ौदा बैंक नारीबारी के प्रबंधक धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कही हाल ही में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बड़ौदा बैंक नारीबारी का पदभार ग्रहण करने के बाद एक भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे सहायक प्रबंधक बतौर नारी-बारी क्षेत्र में कार्य कर चुके हैं और क्षेत्र के किसान व्यापारी सहित तमाम बैंक के उपभोक्ताओं से उनका परिचय भी है उनकी कोशिश होगी कि हमारा बैंक ग्राहकों को अधिक सुबिधा प्रदान करें इसके साथ उन्होंने कहा कि बैंक में जो भी सुविधा मिलनी चाहिए वह निश्चय ही लोगों को मिलेगी क्षेत्रीय जनों से सहयोग की अपेक्षा दोहराते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को हमारे बैंक में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी और उन्हें समय-समय पर कार्यक्रमों के माध्यम से भी नई योजनाओं और नए कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी, उधर लालचंद शुक्ला एडवोकेट मने कहा कि ननये शाखा प्रबंधक धीरेंद्र श्रीवास्तव जी अनुभवी और व्यवहार कुशल हैं श्री शुक्ल ने कहा की बैंक स्टाफ की कमी उक्त शाखा में अवश्य है जिसे संबंधित विभागीय अधिकारी ध्यान देंगे तो नारीबारी स्थित उक्त बैंक शाखा के अंतर्गत आगे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है आगे देखना है कि नये शाखा प्रबंधक जनता के बीच अपने बैंक की व्यवस्था को किस तरह से सुधारते हैं यह आने वाला समय बताएगा
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...