लालगंज (मीरजापुर) पुलिस उपाधिक्षक वीपी सिंह ने लहंगपुर पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरोना वायरस से बचाव के बारे में दूर ध्वनि के माध्यम से जानकारी दिया। साथ ही बताया की रात बारह बजे से पूरे उत्तर प्रदेश में तीन दिन तक लाकडाऊन कर कर्फ्यू लगा दिया गया है। बिना किसी विशेष जरुरत के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही जा पाएगा। यदि कोई मनमानी करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। सीओ वी पी सिंह ने बताया की कोरोना वायरस एक महामारी है इसका ईलाज सिर्फ और सिर्फ बचाव है। सीओ ने कहा की तीन दिन तक कर्फ्यू में दुकाने आदिबंद रहेगी सिर्फ दवा दूध और सब्जी किराना की दुकाने खुलेंगी। यहां पर भीड़ भाड़ न लगे इस पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होने बताया कि कोई बाहर से परिजन अथवा रिश्तेदार घर पर मत बुलाएं अगर कोई आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी को दें। ऐसे लोगो की मेडिकल जांच कराई जाएगी। बताया की कोरोना वायरस की कोई दवा नही है अगर कोई इसके गिरफ्त में आया तो उसका जीवन मुश्किल में फंस सकता है। इस लिए बचाव ही एक मात्र इसका ईलाज है। सरकार और पुलिस आप लोगो जीवन के हित में यह सभी आवश्यक कार्रवाई कर रहे है। उन्होने जनता से अपील किया की अपने व परिवार के हीत के लिए पुलिस का सहयोग करें। इस अवसर पर प्रभारी कोतवाल हरिश्चंद्र सरोज, चौकी प्रभारी अनवर खां आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...