प्रयागराज। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज ने प्रदेशीय अंडर-15 सब जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
एमआईसी के क्रीड़ा अध्यापक अकील अब्बास रिजवी के अनुसार मुरादाबाद (रामपुर मंडल) में आयोजित प्रतियोगिता के हार्ड लाइन मैच में एमआईसी ने लखनऊ मंडल को 5-0 से हराया। मोहम्मद अता, मोहम्मद सिमरान, अरकान अंसारी, अल्ताफ और असगर अली ने एक-एक गोल किया। इससे पूर्व अपने पहले मैच में एमआईसी ने अलीगढ़ मंडल को 8-0 से हराया मोहम्मद अता, सिमरान खान व समद ने दो-दो गोल किया। रिजवान खान व मोहम्मद रिजवान ने एक-एक गोल किया।
सेमीफाइनल मैच में रामपुर हॉस्टल ने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज को 1-0 से हराया। एमआईसी प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद ने शहर लौटने पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।