अदलहाट, मीरजापुर। राष्ट्रीय अंसारी संगठन के राष्ट्रीय सचिव व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम अंसारी ने मुल्क के सभी नौजवानों बुजुर्गों से अपील किया है कि मौजूदा वक्त में जो हालात पूरी दुनिया में बने हुए हैं। उसके मद्देनजर हम सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। मौत और जिंदगी का मालिक अल्लाह है, बेशक लेकिन दुनियादारी में एहतियात भी जरूरी है। हुकूमत का जो भी फरमान है हमें सब को मानना है और हमारे जिंदगी की बेहतरी के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को मैं धन्यवाद देता हूं। कहा हमें अपने घरों में रहकर सिर्फ टीवी चैनल पर ध्यान नहीं लगाना है, बल्कि अल्लाह की इबादत करनी है और अल्लाह से अपने मुल्क और सब के लिए दुआ करनी है। क्योंकि अगर अल्लाह हमसे राजी है तो दुनिया का कोई भी कोरोना वायरस या कोई भी ताकत हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। आज हमारे परेशान होने की सिर्फ एक ही वजह है हम अल्लाह से दूर हो गए हैं हम सबको मिलकर अल्लाह से दुआ करें कि सारी परेशानियां दूर हो जाए। हमारे मुल्क में भी परेशानियां आ गई है। खासतौर से बड़े लोगों से अपील करता हूं कि अपने गांव अपने मुल्क के लोगों का ख्याल रखें, ताकि कोई उनको परेशानी ना हो सके और सभी भाइयों बहनों से अपील करता हूं कि अल्लाह पर भरोसा रखें सब कुछ ठीक हो जाएगा।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...