प्रयागराज।
मेला प्रशासन के निर्देशानुसार आज 22 अक्टूबर 2024 को नगर निगम प्रयागराज की IEC टीम श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस के संयोजन में शहीद स्मृति दिवस पर शाहिद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह 9:00 बजे एक 15 फिट चौड़ी और 30 फिट लंबी रंगोली और मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ महाकुंभं के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
प्रयागराज के विभिन्न स्कूल के स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा स्वच्छ महाकुंभ के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, यातायात पुलिस की ओर से बैंड प्रस्तुति और पार्क में आए लोगों से प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ और प्रयागराज के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि नगर निगम प्रयागराज स्वच्छ महाकुंभ के लिए पूरे शहर में कोने कोने में स्वच्छ विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें शहरवासियों को शामिल करके श्रमदान, नुक्कड़ नाटक , वॉल पेंटिंग, हर दुकान दस्तक अभियान
इत्यादि किया जा रहा है।
इस दौरान पार्क में आए एक एक शहरवासी को स्वच्छ सुंदर पवित्र और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है।
इस दौरान SFI हरिश्चंद्र जी, पार्षद आनंद घीड़ियाल जी, अजीत शर्मा, अशोक कुमार पटेल, रोहित चंदेल इत्यादि उपस्थित थे।