बहरिया ब्लाक परिसर में भारतीय पत्रकार संघ की तहसील स्तरीय शीतकालीन बैठक सम्पन्न
संजीव मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को सोरांव का पुनः बनाया गया तहसील अध्यक्ष
ब्यूरो बहरिया
प्रयागराज । काकरनाईपुर,भारतीय पत्रकार संघ की तहसील स्तरीय शीतकालीन बैठक बहरिया ब्लाक परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवदत्त नारायण त्रिपाठी और संचालन राज मौर्य ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि आए दिन पत्रकारों के साथ अभद्रता की शिकायतें आ रही हैं। शासन प्रशासन पत्रकारों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए भारतीय पत्रकार सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी, धर्मराज पटेल बागी और संघ के फूलपुर तहसील संरक्षक ओम कृष्ण शुक्ल ने भी बैठक में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित किया। बैठक में संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी ने संजीव मौर्य को फूलपुर और राजेश कुशवाहा को पुनः सोरांव तहसील का सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया। इसके साथ ही ओम कृष्ण शुक्ल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, चंद्र शेखर यादव को प्रयागराज मंडल का सदस्य के साथ ही फूलपुर और सोरांव तहसील का प्रभारी और राहुल दुबे को जिला संयुक्त मंत्री मनोनीत किया। इस मौके पर संघ के जिला मंत्री राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ त्रिकाली, देशराज, हरीनाथ शास्त्री, तालिब अंसारी, महेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पराज सिंह, शिव बहादुर यादव, राधेश्याम विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।