प्रयागराज । सिकंदरा,बी,एल सतचौरी इण्टरमीडिएट कॉलेज एवम् बी एल एस एस जगन्नाथ कॉन्वेंट स्कूल एवं कॉलेज। इंग्लिश मीडियम में रंगोली एवं क्राफ़्ट प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें। प्रथम स्थान कक्षा 10 की आस्था पाल, आराध्या ,तहसीन , अंजलि, अन्तिमा, हिमांशु , कक्षा 12 प्रथम शिवानी , दिव्यांशी ,समीर, शिवंश ,आदर्श, यासिन, कक्षा 9 प्रथम सुहानी ,आस्था, इस्मिता निधि ,शिद्रा कक्षा 7 प्रथम आँचल, अणुषका, तहरीन, आदित्य राज, सोनी, अभिषेक, आयुष्य, दिव्या, संध्या, इस मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सखा पाल चीफ़ प्रोक्टर आर पी सिंह मौर्य , सौरभ सिंह पाल, इंचार्ज ज़रीन फातमा , आशुतोष सिंह पाल अस्मिता पाल, आनंद प्रताप सिंह, गौसिया बानो, अलस्बा अंसारी, मंताशा अंसारी, बृजेश मोदनवाल, आदि लोग मौजूद रहे ।
बी एल सतचौरी इंटर कॉलेज में हुआ रंगोली प्रतियोगिता
