प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में दिनांक 14 नवंबर 2024 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। बाल मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शलभ श्रीवास्तव जी(मंत्री बाल कल्याण समिति प्रयागराज), चंद्रमौली त्रिपाठी जी (विद्यालय विद्वत परिषद मंत्री) हरिशचंद्र मिश्र जी(अवकाश प्राप्त एडियो पंचायत) शिवनारायण त्रिपाठी जी (संघ चालक गंगानगर) नागेंद्र जायसवाल जी (सदस्य रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति)एवं प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने मॉ सरस्वती व गुरुनानक देव जी के चित्र पर दीपार्चन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराते हुए कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखी।
कार्यक्रम में उपस्थित शलभ श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय समाज में संस्कार युक्त वातावरण के साथ-साथ भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं जिसके कारण आज संपूर्ण समाज उम्मीद करता है कि हमारे बालक का संस्कार अच्छा हो ताकि वह समाज निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दे सके।
कार्यक्रम में उपस्थित नागेंद्र जायसवाल जी ने बाल मेले को कौशल विकास का हिस्सा बताते हुये कहा कि बच्चा खेल-खेल में समाज के विभिन्न पहलुओं से परिचित हो जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने देश की युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुये कहा कि भारत की युवा प्रतिभा का पूरा विश्व लोहा मान रहा है और आज का बालक अत्यन्त प्रतिभाशाली है।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहनों ने मेले की अदभुत तैयारी के साथ तरह-तरह के भारतीय परम्परागत स्वादिष्ट व्यंजन तथा मनोरंजन के लिए अनेक तरह के खेल और तर्कशक्ति विकास के लिए अन्य प्रकार के खेलों के स्टालों को लगाकर अभिभावकों और भैया/बहिनों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भैया/बहन अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनन्द लेते दिखे।
विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह सेंगर जी ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य,आचार्य/आचार्या व भैया/बहनों को दिया।
इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद दुबे, बेबिका राय, पायल जायसवाल, मीनाक्षी ,पूजा, रीता, रोली,अनीता, विजय ,लक्ष्मी शंकर, लक्ष्मी नारायण, महिमा, सीमा, श्रद्धा, रागिनी, धनंजय, सविता,जटाशंकर, सोमेन्द्र सिंह एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।