शंकरगढ़ से प्रामोद बाबू झा चंद्रमणि मिश्र की खास रिपोर्ट ।प्रयागराज की पूर्व जिला पंचायत अध्यछ फूलपुर की पूर्व सांसद श्रीमती केसरी देवी के पुत्र दीपक पटेल के समर्थन में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र अंतरगत झूसी अंदावा सहित ब्राह्मॉण समाज के लोगों ने झोंकीताकत पंडित चंद्रमणि मिश्र शारदा प्रसाद तिवारी रामायण प्रसाद शुक्ला साहित लोगों ने एक भेंट कर दौरान बताया की श्रीमती केसरी देवी के द्वारा ना केवल जिला पंचायत अध्यक्ष वतोर वल्कि फूलपुर ॉसांसद वतौर जनजन के हित में बगैर भेदभाव जो कार्य किया गया वाे निशचय ही सराहनी है लोगों ने कहा की दीपक पटेल पूर्व विधायक करछना वर्तमान में फूलपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी है उनके समर्थन में रहा है हम सब एकजुट होकर गांव गांव में संघन जनसंपर्क कर रहे हैं उनकी जीत होगी उधर रविश कुमार मिश्र पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा नारी बारी राम प्रकाश सिंह पटेल प्रधान संतोष सिंह प्रधान सूरज सिंह प्रधान सीधटिकट रत्नाकर सिंह पटेल प्रधान देवरा विश्वभर मि श्र प्रधान जरखोरी दिनेश मिश्र प्रधान जूही राजकरण सिंह प्रधान वसहरा ऊपर हार प्रदीप कुमार मिश्र प्रधान सतपुरा साहित शंकरगढ़ क्षेत्र के प्रधानों ने भी फूलपुर क्षेत्र में संघन संपर्क कर दीपक सिंह पटेल को भारी बहुमत से जिताने का आह्यान किया
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...