प्रयागराज । औद्योगिक क्षेत्र मनोज कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि मैं मनोज गुप्ता पुत्र शिवराम गुप्ता पता H2 इंडस्ट्रियल एरिया नैनी प्रयागराज मैं प्रयागराज सिटी से अपने फैक्ट्री पर रात 10:50 मिनट पर फैक्ट्री आया और गाड़ी मैं खुद ही चल रहा था जैसे ही गाड़ी गेट पर रोका तभी मेरे फैक्ट्री का गेट खोलकर चौकीदार राजेश मिश्रा पुत्र सुरेंद्र मिश्रा निवासी लवायन खुर्द चटकहना नैनी प्रयागराज बाहर आया और तभी अचानक से हमारे ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ, और गाली देने लगा जान से मारने की कोशिश की गई तभी मेरे चौकीदार के द्वारा रोकने की कोशिश की गई और हमलावर ने असलहा निकाल लिया और बोला भाग जाओ नहीं तो तुमको भी गोली मार देंगे तभी चौकीदार अंदर की तरफ भागा और मैं अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। जो की रीवा जिले में बतौर जिला जज कार्यरत हैं तभी उन्होंने मुझसे पूछा कि कौन है तभी मैंने देखा और हमलावर मुझे गाड़ी से बाहर निकालने के लिए बोल रहा था और कह रहा था। कि औद्योगिक थाने के सामने वाली जमीन पर दोबारा गए तो तुमको वही गोली मारेंगे तभी मेरे चौकीदार ने दो और लोगों को लेकर बाहर आया और बोला मारो इसको और वह हीरो एचएफ डीलक्स बाइक से भाग निकला और गाड़ी के नंबर प्लेट पर सिर्फ पी शब्द लिखा था मेरे द्वारा इस घटना से पूर्व भी थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज में 15 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया गया था पर उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसके पहले भी हमलावरों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जिसका वीडियो भी उपलब्ध है उसी वीडियो में मेरे पिताजी का नाम और मेरी पत्नी जो की इस संबंध में उनका कोई लेना-देना नहीं है जो रीवा जिले में बतौर जिला जज कार्यरत है और इस वीडियो में अमित शुक्ला पुत्र शंभू नाथ शुक्ला निवासी 73 जी सी वाई जॉर्ज टाउन चिंतामणि रोड प्रयागराज का खुली धमकी दी जा रही है और इनको यहां के लोकल निवासी संदीप मिश्रा और सोनू मिश्रा व उनके भाई संजय मिश्रा द्वारा पूरा सह व सहयोग दिया जा रहा है। जिसके कारण मुझे जान से मारने की धमकी व प्रयास किया जा रहा है अमित शुक्ला ने यह भी कहा कि अगर थाने में या किसी भी तरह की शिकायत की तो इस बार जान देकर कीमत चुकानी होगी। मनोज कुमार गुप्ता ने थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से अनुरोध किया है कि हमलावर अमित शुक्ला के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही व मुकदमा पंजीकृत करने का कष्ट करें।
अगर थाने में शिकायत की तो जान देकर कीमत चुकानी होगी : मनोज कुमार गुप्ता
