नारी बारी प्रयागराज।मा गायत्री सुंदरकांड के साधक वैदिक विदवांन स्व प्रगेश नाथ पुजैरी महाराज के चरण पादका प्रतिष्ठापन समारोह व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बाबू झा केप्त्र प्रदीप कुमार गौरव के वैवाहिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे इस मौके पर मैथिल ब््राह्म्ण समाज के जाने माने तांत्रिक श्री फलहारी महाराज के द्वारा चरण पादुका प्रतिस्थापन समारोह का संचालन किया गया अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्र के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद बाबू झा सपत्नीक समारोह में सम्मीलित हुऎ और पूजन किया इस दौरान किसान प्रतिनिधि रमाशंकर निश्र शंकरगढ़ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती निर्मला देवी संकठा प्रसाद शंकरगढ़ के प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्पराज सिह प्रधान संघ महासचिव दिनेश मिश्र जाने माने किसान प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र के अलावा चंद्रमणि मिश्र रामायण प्रसाद शुक्ला बड़े बाबू समाजसेवी कुलदीप पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनीलाल सपा नेता अरविन्द मिश्र गुड्डा कुलदीप मिश्र संजय मिश्र अनिल श्रीवास्तव युवराज सिह प्रदीप कुमार मिश्र प्रधान सतपुरा विश्वभर मिश्र प्रधान जरखोरी भारत निषाद प्रधान छतरगढ सूबेदार सिह प्रधान प्रतिनिधि फुलतारा वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकात शुक्ल सहित भारी तादाद में लोगों ने चरण पादुका स्थापना समारोह में सम्मीलित हुऎ विशिष्ट अतिथि शंकरगढ़ के पूर्व खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने कहा की आयोजन में सामाजिक सदभाव आपसी भाईचारा और व्यवहारििक संस्कृति के साथ लोगों के बीच मे सुखमय वातावरण बनता है चौकी प्रभारी नारी बारी अनुराग ने कहा की ऐसे कार्यक्रम निशचय ही जन जागरण के लिहाज से महत्वपूर्ण है इय मौके पर महंथ राजनाथ दुबे पूर्व प्रधान पूरे बघेल प्रख्यात हास्य व्यंग्यकार ठाकुर इलाहाबादी आनंद ठाकुर विनय ठाकुर सौरभ विकास झा मोनू ठाकुर भानु प्रताप सिंह मैनेजर वंश बहादुर सिंह पूर्व प्रधान विकास झा केडी मोर्य अध्यछ मैकेनिक संघ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...