श्री स्वामी नारायण संप्रदाय अक्षरधाम मंदिर के प्रथम बार लग रहे शिविर का शुभारंभ

 प्रयागराज।  मंगलवार, पौष कृष्ण द्वितीया के पावन अवसर पर प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 6, बजरंग दास मार्ग पर, वैश्विक स्तर पर “नर सेवा नारायण सेवा” के भाव को जागृत करने वाली प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामी नारायण संप्रदाय – अक्षरधाम मंदिर के प्रथम बार लग रहे शिविर का शुभारंभ हुआ। गंगा पूजन के उपरांत वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन का दिव्य आयोजन स्वामी श्री मुनि वत्सल जी, स्वामी सत्यनिष्ठा जी और स्वामी धर्म मूर्ति जी के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अत्यंत शुभ  अवसर पर यजमान के रूप में  प्रयाग पुत्र  राकेश शुक्ला जी के द्वारा पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में  मनोज जी लल्लू जी एंड संस, डॉ. सनी सिंह,  अजय मिश्रा, विशाल अग्रवाल, शैलेश जायसवाल एवं कुंभ मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। गंगा तट पर आयोजित यह कार्यक्रम दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा, जिसने सभी श्रद्धालुओं को एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया.
अक्षरधाम मंदिर द्वारा कुंभ मेले में इस शिविर के माध्यम से सेवा और समर्पण की भावना को मूर्त रूप देते हुए समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का संकल्प लिया गया। पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार एवं गंगा आरती के स्वर से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। उपस्थित जनमानस ने इस आयोजन को आत्मिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बताया ।

Related posts

Leave a Comment