पाकिस्तान में तो हर दूसरे दिन किसी न किसी बात पर तो बवाल होता रहता है। लेकिन इस बार एक हैंडशेक को लेकर वहां बड़ा हंगामा बरपा है। ये हैंडशेक मरियम नवाज और यूएई के राष्ट्रपति के बीच। मरियम ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ एयरपोर्ट पर हाथ क्या मिलाया पाकिस्तान में तूफान आ गया। बवाल इतना बढ़ गया कि इसे गैर इस्लामी बताकर मरियम पर अब फतवे की मांग होने लगी है। पाकिस्तान में मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया और जिस तरीके से मिलाया उस पर बवाल मच गया। दरअसल, मरियम नवाज ने पाकिस्तान में शिकार करने के लिए पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति जायद का स्वागत करने गई थी। उनके साथ शहबाज शरीफ भी थे। इस वक्त मरियम नवाज ने जिस तरह हाथ मिलाया उसे पाकिस्तानी में गैर इस्लामी करार दे दिया गया। मरियम नवाज के हाथ मिलाने को पाकिस्तान में तमाम विपक्षी दल के नेता भड़क गए और उनके इस अंदाज के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग कर रहे हैं।मरियम नवाज की मुलाकात के बाद ये तस्वीर तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आवाम से लेकर नेता तक नाराज नजर आए तो वहीं धर्मगुरु नासिर मदनी ने मरियम नवाज को लेकर टिप्पणी की है। इसके साथ ही इस कट्टरपंथी मौलाना ने पाकिस्तान के सभी उलेमाओं से अपील कर दी कि इसके खिलाफ आवाज उठाए। पाकिस्तान में तो लोग यहां तक पहुंच गए कि मरियम और जायद का एआई वीडियो तक बनाने लगे। जिसमें दोनों को गले मिलते हुए दिखाया गया। इस तस्वीर में शहबाज शरीफ के मौजूद होने पर भी कटाक्ष किया जा रहा है। लोग इे लेकर मरियम पर निशाना साध रहे हैं। वहीं इस्लाम और शरीयत का पालन करने की मरियम दुहाई देती रही हैं। इस पूरे प्रकरण के बीच मरियम के समर्थकों ने इमरान खान की पुरानी तस्वीर शेयर करना शुरू कर दी हैं। मरियम के समर्थकों के मुताबिक इमरान का भी गैर महिला से हाथ मिलाना गलत है। हाथ मिलाने को लेकर उठा ये सियासी ड्रामा पाकिस्तान में बड़ा बवाल मचा चुका है। नादिया मुखतार नाम की एक महिला यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज ने यूएई के राष्ट्रपति का हाथ दोनों हाथों से पकड़ा था और उनको जाने ही नहीं दे रही थी। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मरियम नवाज को देश के सम्मान और अपनी इज्जत की कोई कद्र ही नहीं है।
UAE प्रिंस और मरियम नवाज की वायरल तस्वीर ने पाकिस्तान में मचाया तहलका
