भारत बांग्लादेश के डीडी स्तर की बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि बीएसएफ और बीजीबी के बीच डीजी स्तर की वार्ता 17 से 20 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली में निर्धारित है। जिसके दौरान सीमा से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पारस्परिक रूप से सहमत एमओयू और समझौते होंगे। ये सीमा सुरक्षा बलों के बीच संरचित जुड़ाव का आधार बनते हैं और सीमा पर पारस्परिक रूप से लाभप्रद सुरक्षा और व्यापार बुनियादी ढांचे के निर्माण की सुविधा प्रदान करते हैं।बांग्लादेश का कहना है कि वह भारत के साथ अब अपने तरीके से और अपने अंदाज में बात करेगा। बांग्लादेश का कहना है कि वह भारत के साथ होने वाले 55वें डायरेक्टर लेवल बीजीडी और बीएसएफ के साथ बातचीत के दौरान अपने तरीके से डील करेगा। यह बैठक दिल्ली में 17 फरवरी को होने वाली है। बांग्लादेश की अतरिम सरकार का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के कार्यकाल में भारत से हुई सभी ‘असमान संधियों’ पर चर्चा की जाएगी। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को भारतीय नागरिकों पर ड्रग्स बनाने और उन्हें बांग्लादेश में तस्करी करने का आरोप लगाया। वह भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा सम्मेलन को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘सीमा से 150 गज के भीतर किसी भी गतिविधि के लिए दोनों देशों की आपसी मंजूरी जरूरी होती है।
दिल्ली में BGB और BSF के बीच होगी बैठक, क्या रहेगा एजेंडा, विदेश मंत्रालय ने बता दिया
