उमरे कार्मिक विभाग, प्रयागराज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग, मुख्यालय में दिनाँक 07.02.2025 को जनवरी- फरवरी-2025 माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहे।

पुरस्कार समारोह में जनवरी-फरवरी माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार  सोनू वरिष्ठ लिपिक/समापन अनुभाग, कार्मिक विभाग, प्रधान कार्यालय को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गयाI इनके  द्वारा कार्यकुशलता के साथ सभी कार्यों का समय पर निपटान किया गया है। प्रति माह सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारी की पेंशन बुकलेट समस्त दस्तावेज संलंग्न कर लेखा विभाग समय से भेजा गया है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय का भुगतान एवं एकल खिडकी प्रणाली के सभी प्रकरणों का निष्पादन निर्धारित समय से किया जाता रहा है । इसी के साथ साथ मुख्यालय, मंडल एवं यूनिटो से प्राप्त कोर्ट केस पर तुरंत कार्यवाही की गयी है । सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी द्वारा उम्मीद पोर्टल प्राप्त प्रकरण पर प्रतिदिन उचित कार्यवाही की जाती है। आर.टी.आई. में मांगी सूचना/जानकारी समय से उपलब्ध करायी गयी है।

इसी कड़ी में जनवरी-फरवरी-2025 माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार राजपत्रित गोपनीय अनुभाग, कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया I इनके द्वारा 08 केस एकल खिड़की प्रणाली के माध्यम से प्राप्त पत्रों का निस्तारण किया गया एवं लगभग 300 अधिकारियो की D&AR क्लीयरेंस एक माह के अंदर दिया गयाI इसके साथ 02 RTI अपील का निश्तारण किया गया हैI ग्रुप A अधिकारियो का कन्फर्मेशन, 03 अधिकारियो की डीपीसी सफलपूर्वक आयोजित की गयीI इसके अतिरिक्त D&AR प्रकरणों का समय से निस्तारण, DPC JAG (Adhoc), SS (Adhoc / Regular), JS/ Group ‘A’ कन्फर्मेशन, 100% अपग्रेडेशन आयोजित की गयी।

कर्मचारियों के मध्य पठन-पाठन एवं बौद्धिक जागरूकता बढाने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द्वारा अपनी स्वरचित कविता प्रतुत की गयीI श्री राज नारायण, मो. फैजान, सुश्री ऋचा पाण्डेय एवं  अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा कविता एवं गीत प्रस्तुत किये गए I अन्य कर्मचारियों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियाI

कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें I

Related posts

Leave a Comment