महाकुंभ नगर । दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ के सफल आयोजन पर श्री स्वामी डूंग जी महराज संस्थान (भूरामठ अन्नक्षेत्र) की तरफ से अनूठी पहल की गई है। आज यानी बुधवार को सेक्टर १८ स्थित दंडी स्वामी नगर के शिविर में शिवरात्रि महामहोत्सवम् एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें महाकुंभ से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
दंडी स्वामी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्यामार्तंड अरविंद स्वामी जोशी ने बताया कि समारोह में नरेंद्रानंद सरस्वती जी महराज, जीतेंद्रानंद सरस्वती जी महराज, दंडी स्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम जी महराज, स्वामी कमलेश दास जी महराज, तेलंगाना के भाजपा नेता डा. सुरेश पारिख महाकुंभ से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इसके पूर्व २४ जनवरी को भूरा मठ ने राष्ट्रोत्कर्ष पुरोधाओं को सम्मानित किया था। साथ ही ५०० सफाई कर्मचारियों को प्रसाद एवं वस्त्रदान किया था। इसके अलावा यहां अनवरत अन्नक्षेत्र का संचालन किया गया। समारोह से एक दिन पहले सिराथू विधायक पूजा पाल के अलावा पुलिस महकमे के तमाम अधिकारी शिविर में पहुंचे थे।बतादें कि भूरा मठ में २४ दिसम्बर २०२४ से अनवर अखंड अन्नक्षेत्र (भंडारा) चल रहा है। अन्न क्षेत्र शिविर द्वारा अबतक १५ लाख से अधिक श्रद्धालुओं एवं संतों को अन्नदान एवं वस्त्रदान किया जा चुका है। बताया कि १३१ वषों से तीर्थराज प्रयाग में संस्था अन्नदान शिविर लगाती आ रही है।