पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी

किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का विशेष महत्व माना जाता है। उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं कि अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 09, 18 या 27 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 9 होगा। मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव, करियर और स्वास्थ्य आदि के बारे में जाना जा सकता है। ऐसे में आज हम मूलांक 2 के बारे में बारे बताने जा रहे हैं, अंक ज्योतिष के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, तो उसका मूलांक 2 माना जाता है। इस मूलांक के ग्रह स्वामी चंद्रमा होते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको मूलांक 2 के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्राप्त करते हैं सफलता

मूलांक 2 वाले जातक बुद्धिमान होने के अलावा रचनात्मक भी होते हैं। इनके मन में नए-नए विचार आते रहते हैं। जिसको साकार करने के लिए यह बहुत मेहनत भी करते हैं। अपनी तमाम खासियत के चलते यह जातक हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वहीं यह इनकी सफलता का भी मुख्य कारण होता है।

स्वभाव

अंक ज्योतिष के मुताबिक इस मूलांक के जातक भावुक, सरल स्वभाव वाले और कल्पनाशील होते हैं। अपने सरल स्वभाव की वजह से यह दूसरे लोगों की ओर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। वहीं ऐसे लोग दूसरों की भलाई का पूरा ध्यान रखते हैं और यह लोग दूसरों के मन की बात भी आसानी से जान लेते हैं।

कमी

मूलांक 2 वाले जातकों में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है। जिस वजह से इन जातकों को फैसला लेने में थोड़ा समय लगता है। वहीं इस मूलांक के लोग एक ही कार्य पर अधिक समय तक स्थिर नहीं रह पाते हैं। यह थोड़े शंकालु स्वभाव के होते हैं। जोकि इनके लिए कभी-कभी मुसीबत खड़ी कर देता है। यह जातक किसी को सीधे तौर पर न नहीं कह पाते हैं, जिस वजह से मुसीबत में पड़ जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment