इ ० वि ० वि के पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमज़ा ,वरिष्ठ छात्रनेता विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में पीड़ित छात्र-छात्राओ ने रज्जु भैया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा !!
बता दे की सत्यम शिवम फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधक संजय शुक्ला ने बच्चों का दाखिला बी.फ़रमा कोर्स में अपने यहाँ लिया जबकि उसके पास मान्यता ही नहीं है बी.फार्मा की ,, अस्थायी फीस दाखिले के वक्त अपने विद्यालय सत्यम शिवम के नाम से 35000 की काटी व बाद में स्थायी फीस माँ वैष्णव देवी कॉलेज प्रतापगढ़ से काटी , 16 मई को बच्चो की परीक्षा है , जब प्रबंधक के पास गए की एडमिट कार्ड नहीं मिला , तो उनके द्वारा बताया गया कि माँ वैष्णव देवी की मान्यता रद्द हो गई है आप लोग परीक्षा नहीं दे पाएंगे !!
सवाल ये है की जब सत्यम शिवम के पास अपनी कोई मान्यता नहीं थी तो दाखिला क्यों लिया , अपने कॉलेज में क्यों पढ़ाया , और दो नाम से फीस क्यों काटी !!
अदील हमजा का कहना है कि ये बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है और बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है जिसके ख़िलाफ़ लड़ाई अंतिम डैम तक लड़ी जाएगी !
इस मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमज़ा , विवेकानंद पाठक , मसूद गौरव ,अंशु , अंजुम , शिवांश ,रामकृष्ण ,नितिन ,आदि मौजूद रहे !
पूर्व छात्र नेता ने छात्रों की मदद के लिए उतरे मैदान में
