क्या कांच की बोतल में मनी प्लांट लगाना होता है शुभ, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

लाभ

मनी प्लांट के पौधे को उत्तर-पूर्व या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में रखने से धन वृद्धि होती है।

मनी प्लांट का पौधा घर में लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

मिट्टी की तुलना में इसको पानी में उगाना आसान होता है और यह जल्दी से बढ़ता है।

मनी प्लांट कांच की बोतल में आकर्षक लगता है। साथ ही यह इंटीरियर को भी खूबसूरत बनाता है।

 

इन बातों का रखें ध्यान

बता दें कि गंदा और बदबूदार पानी रखने से निगेटिव एनर्जी बढ़ सकती है। इसलिए हर 4-5 दिन में पानी बदलते रहें।

अगर मनी प्लांट की पत्तियां सूख रही हैं, तो इसको फौरन हटा दें। वरना यह निगेटिव एनर्जी बढ़ा सकती है।

मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है।

मनी प्लांट के पौधे को टूटी या फटी कांच की बोतल में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में अशुभ प्रभाव आ सकता है।

 

मनी प्लांट लगाने का सही तरीका

मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए किसी पारदर्शी कांच की बोतल या फिर जार का चुनाव करें।

इसमें साफ पानी डालें और हर 4-5 दिन के अंदर पानी बदलते रहें।

कांच की बोतल में मनी प्लांट की बेल डालें और इसको ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर प्राकृतिक रोशनी आए, न कि सीधी धूप पड़े।

आप चाहें को मनी प्लांट को जिस बोतल या जार में लगा रहे हैं, उस पानी में थोड़ा सा लिक्विड फर्टिलाइजर मिलाएं। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा।

Related posts

Leave a Comment