कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। इस दौरान भारत के डिफेंस सेक्टर का जलवा देखने को मिला है। पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया था। इसके बाद भारत ने शानदार तरीके से पाकिस्तान को जवाब दिया है।
इस दौरान भारत के आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम ने अपना दमखम दिखाया है। भारत के डिफेंस सिस्टम को देखकर पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। इस आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का निर्माण करने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए है। ये नतीजे बेहद शानदार है। इसमें डिफेंस के शेयर लगातार गदर मचा रहे है।
कंपनी का मुनाफा 18% बढ़ा
पाकिस्तान की ओर से बीते दिनों भारतीय सीमा पर हुए हवाई हमलों को हवा में ही मार गिराने में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का मुख्य योगदान रहा है। इस सिस्टम को मैन्युफैक्चर करने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 2,127 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है। कंपनी ने 18 फीसदी अधिक मुनाफा कमाया है। इससे बीते वर्ष इस तिमाही के दौरान कंपनी को 1797 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
वहीं दो भारतीय कंपनियों ने मिलकर आकाश वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली और आकाश हथियार प्रणाली का निर्माण किया है। इनमें से एक कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड है और दूसरी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड है। इस दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त दम दिखाया है। कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में दम दिखाया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। इसके शेयर भी रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रहे है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अबतक इस कंपनी के स्टॉक में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।