भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ दोनों इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि बाजार के खुलने के बाद दोनों ही इंडेक्स में कन्फ्यूजन का दौर भी देखने को मिला।
दोनों इंडेक्स कारोबार के साथ ही निवेशकों को कन्फ्यूज कर रहे है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 82,116 के स्तर पर खुला। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। वहीं बाजार खुलने के महज 15 मिनट बाद ही दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करने लगे। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीददारी देखने को मिली है। शेयर बाजार में कुछ स्मॉलकैप शेयर खुलने के साथ ही 20 फीसदी का उछाल देखने लगे।