स्वास्थ्य महकमे ने पॉजिटिव युवक के साथी को भी भेजवाया अस्पताल, स्कूल हुआ सील

 प्रतापगढ़। तहसील के सांगीपुर ब्लाक के रेहुआ लालगंज मे मंगलवार की देर रात चण्डीगढ़ से आये युवक के कोरोना पॉजीटिव की रिर्पोट की जानकारी होते ही पूरी रात प्रशासनिक क्षेत्र मे अफरातफरी मची दिखी। उदयपुर पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर बिना प्रशासन को सूचित किये गांव मे पहुंच कर युवको द्वारा सशंकित माहौल बनाने को लेकर केस भी दर्ज किया है। हालांकि देर रात ही कडी पुलिसिया चौकसी के बीच पूरे नेवली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय से पाजिटिव पाये गये युवक को एम्बुलेंस से इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रयागराज भेजवाया। वही आधी रात तक गांव मे एसडीएम बीके प्रसाद तथा तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव एवं सीओ जगमोहन तथा उदयपुर कोतवाल सुभाष यादव ने युवक की गतिविधियों की जानकारियां जुटाने मे मशक्कत जारी रखी। बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने जहां प्राथमिक विद्यालय के कैम्पस को पूरी तरह सील कर दिया। वहीं पाजिटिव पाये गये युवक के साथ बाइक से आये, रायबरेली जिले के नसीराबाद थाने के सुफवरिया निवासी दूसरे युवक को भी दोपहर एम्बुलेंस से एहतियातन सैम्पल के लिए मुख्यालय भेजवा दिया गया। इधर उदयपुर थाने के दरोगा रामअधार राय की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों पूरे नेवली निवासी शत्रुधन सिंह तथा रायबरेली के अरविंद सिंह के खिलाफ मेडिकल परीक्षण की रिर्पोट का इंतजार किये बगैर गांव पहुंचकर माहौल प्रभावित करने के लिए मुकदमा भी दर्ज किया है। प्रशासन को फिलहाल राहत यह है कि चंडीगढ़ से बाइक से आये युवको ने डॉक्टरो का फोन मिलते ही सावधानी बरतते हुए खुद को सीधे प्राथमिक विद्यालय मे लाकर क्वारंटीन करा दिया। इधर क्षेत्र के युवक के पाजिटिव रिपोर्ट की जानकारी होते ही देर रात से ही क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी प्रशासनिक अफसरों तथा ग्राम प्रधान समेत स्वास्थ्य महकमे से फोन पर स्थिति की जानकारी लेने मे जुट गये। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने बुधवार को प्रधान महेन्द्र सिंह को फोन कर स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को आश्वस्त किया। ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक स्तर पर सेनेटराइजेशन के दोपहर तक गांव मे प्रबन्ध न होने की जानकारी विधायक मोना को दी गई। इसके बाद विधायक ने खुद की ओर से पूरे नेवली गांव मे निजी कम्प्रेशर मशीनों के जरिये स्टीम फागिंग तथा सेनेटराइजेशन शुरू करवाया। एसडीएम बीके प्रसाद से भी फोन पर वार्ता कर प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने गांव मे हर जरूरी स्वास्थ्य सुविधा व एहतियाती प्रबन्धों को सुनिश्चित कराये जाने को कहा है। 

Related posts

Leave a Comment