भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति व कारोबारी मुकेश अंबानी ने ऐसा ऐलान किया है जिससे उत्तर पूर्वी भारत की बांछे खिल गई है। मुकेश अंबानी ने दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर सम्मिट में कई बड़ी घोषणाएं की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तर पूर्वी भारत में अपना निवेश दोगुणा करने जा रही है। कंपनी स्कूलों, अस्पतालों व घरों में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित विकास को बढ़ावा देगी। मुकेश अंबानी ने इस समिट में बोलते हुए ऑपरेशन सिंदूर की भी सराहना की है।नॉर्थ ईस्ट में होगा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश
मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आगामी पांच वर्षों में 75000 करोड़ रुपये का विवेश उत्तर पूर्वी राज्यों में करेगी। कंपनी के इस फैसले से राज्य में लोगों को रोजगार के भी नई उवसर उपलब्ध होंगे। रिलायंस ने आगामी पांच वर्षों में ये निवेश करने का फैसला किया है। मुकेश अंबानी ने बताया कि इस निवेश के जरिए उनका उद्देश्य है कि जियो के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को वो स्कूलों, अस्पतालों व घरों तक पहुंचा सके।
मुकेश अंबानी ने समिट में बोलते हुए कहा कि भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्य अष्टलक्ष्मी है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच को तैयार करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बधाई देता हूं। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि इस ऑपरेशन की शानदार सफलता के लिए मैं पीएम मोदी को सलाम करता हूं।