रामपुरखास के लिए पैदल निकले जत्थो के लिए प्रबन्धों मे जुटे मोना के साथ प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। कोरोना महामारी मे लाकडाउन के चलते गैर प्रान्तों के महानगरों एवं शहरो से रामपुरखास के बेबस मजदूरों व परेशान लोगों के पैदल ही निकल पड़ने को लेकर इन्हें हो रही कठिनाइयां सुनकर इधर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक व कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की भी चिंता बढ़ गई नजर आने लगी है। अपने क्षेत्र के लोगों के पैदल बीच रास्ते मे फंसे होने की जानकारी को लेकर मंगलवार की रात विधायक मोना व प्रमोद तिवारी खासे परेशान हो उठे। हरियाणा के गुडगांव से क्षेत्र के लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर गांव के लिए एक बडा जत्था पैदल ही निकल पड़ा। यूपी के मथुरा पहुंचते पहुंचते यह जत्था भूख व प्यास से थक हारकर परेशान हो उठा। गांव की रामलखन तिवारी ने किसी तरह फोन के जरिये रात मे विधायक मोना को अपने लोगों के बीच रास्ते फंसे होने की जानकारी दी। इस पर विधायक मोना ने प्रमोद तिवारी से फोनिक वार्ता कर स्थिति की जानकारी दी। प्रमोद तिवारी ने मथुरा मे अपने संपर्की लोगों से बात कर रात मे जत्थे के लोगों को खाने-पीने का इंतजाम कराया। वहीं श्री तिवारी एवं विधायक मोना ने मथुरा के डीएम से संसाधन का प्रबन्ध कराकर रात मे ही विशेष अनुमति के जरिए इस जत्थे को प्रतापगढ़ भेजवाये जाने का अनुरोध किया। तब मथुरा जिला प्रशासन ने इन लोगों के लिए बस का प्रबन्ध कराकर देर रात प्रतापगढ़ रवाना कराया। इधर जत्थे मे फंसे लोगों के घर परिवार मे भी चिंता बढ गई। देर रात भोजन तथा बस मिलने की जानकारी लोगों ने परिजनों को फोन से दी तो यह लोग प्रमोद तिवारी और मोना मिश्रा की मेहनत की सराहना करते राहत मे देखे गये। इससे पहले रेहुआलालगंज के अमन तिवारी व कुम्भीडीहा के मुनसौर आदि ने भी घर पहुंचकर भदोही मे प्रमोद तिवारी और मोना की मदद का वाकया ग्रामीणों को सुनाते हुए बुधवार को भावुक हो उठे दिखे। हालांकि विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र से जानकारी जुटाकर बाहर लाकडाउन मे फंसे लोगों को घर वापस बुलाये जाने की प्रदेश सरकार के साथ संबंधित प्रदेशो मे भी फोनिक व चिटठी के जरिये प्रयास तेजी पर देखा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment