बार-बार खोलने से गैस लीक तक! जानिए फ्रिज यूज़ की सही तकनीक

गर्मियों के मौसम में जैसे एयर कंडीशनर की देखभाल जरूरी होती है, वैसे ही फ्रिज की देखभाल भी उतनी ही अहम होती है। दोनों उपकरण ठंडक देने का काम करते हैं– एक कमरे को ठंडा करता है, दूसरा खाने-पीने की चीजों को। अगर थोड़ी सी लापरवाही बरती जाए, तो फ्रिज की कंडीशन बिगड़ सकती है और यहां तक कि ब्लास्ट होने का खतरा भी पैदा हो सकता है। आइए जानते हैं वे 5 जरूरी बातें जिनका ध्यान रखकर आप अपने फ्रिज को लंबे समय तक सुरक्षित और असरदार बना सकते हैं।

1. गर्मी में रखें सही टेम्परेचर, वरना हो सकती है चोकिंग

अक्सर लोग गर्मियों में फ्रिज का टेम्परेचर “Coldest” या फुल मोड पर सेट कर देते हैं, ताकि ज्यादा ठंडक मिले। लेकिन यह आदत नुकसानदायक साबित हो सकती है। ज्यादा लो टेम्परेचर पर फ्रिज का कम्प्रेसर जरूरत से ज्यादा काम करता है जिससे चोकिंग और गैस लीक की समस्या हो सकती है।

क्या करें:

– फ्रिज का तापमान 1°C से 4°C के बीच रखें।

– फ्रीजर का तापमान -10°C से -15°C पर रखें।

– अगर आपके फ्रिज में नंबर या स्केल दिया है तो उसे फुल से एक लेवल नीचे सेट करें।

 

इससे दूध, फल, सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ सही तरीके से सुरक्षित रहेंगे और फ्रिज की कूलिंग भी मेंटेन रहेगी।

 

2. फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें

फ्रिज के पीछे का हिस्सा यानी कंप्रेसर और कूलिंग कॉइल, हीट रिलीज करने का काम करते हैं। अगर आपने फ्रिज को पूरी तरह दीवार से सटा दिया है, तो ये हीट बाहर नहीं निकल पाएगी। इससे कंप्रेसर गर्म हो सकता है और यह ओवरलोड होकर ब्लास्ट तक कर सकता है।

 

क्या करें:

– फ्रिज और दीवार के बीच कम से कम 6 इंच की दूरी रखें।

– सुनिश्चित करें कि पीछे की वेंटिलेशन ग्रिल खुली रहे।

 

यह छोटी सी सावधानी आपके फ्रिज की कार्यक्षमता और सुरक्षा दोनों को बेहतर बनाती है।

3. बार-बार दरवाजा खोलने से बचें

गर्मियों में जब भी फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोला जाता है, तो अंदर की ठंडी हवा बाहर और गर्म हवा अंदर जाती है। इससे फ्रिज को दोबारा ठंडा करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है और कम्प्रेसर का लोड बढ़ जाता है।

 

क्या करें:

– जरूरत की सभी चीजें एक साथ निकालें।

– दरवाजा खोलने का समय जितना कम हो, उतना अच्छा।

– बच्चों को फ्रिज से खेलने या बार-बार खोलने से रोकें।

 

इस आदत से फ्रिज जल्दी ठंडा होता है और बिजली की खपत भी घटती है।

 

4. सामान जरूरत से ज्यादा न भरें

फ्रिज को स्टोर करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसकी कैपेसिटी की भी एक सीमा होती है। अगर आप फ्रिज में जरूरत से ज्यादा चीजें ठूस देते हैं तो ठंडी हवा को घूमने की जगह नहीं मिलती और फ्रिज का कूलिंग सिस्टम सही से काम नहीं कर पाता।

 

क्या करें:

– फ्रिज की क्षमता के अनुसार ही चीजें रखें।

– खाना या कंटेनर रखने से पहले सुनिश्चित करें कि हवा के लिए जगह बनी रहे।

– गर्म चीजें फ्रिज में रखने से बचें।

 

यह न सिर्फ कूलिंग बेहतर करता है बल्कि खाने को भी ताजा बनाए रखता है।

 

5. हर महीने करें डीफ्रॉस्ट

जिन फ्रिज में मैनुअल डीफ्रॉस्ट सिस्टम होता है, उनमें समय के साथ बर्फ की मोटी परत जमने लगती है। यह परत फ्रिज की कूलिंग क्षमता को कम करती है और कम्प्रेसर पर लोड बढ़ा देती है।

 

क्या करें:

– हर महीने एक बार डीफ्रॉस्ट जरूर करें।

– डीफ्रॉस्ट करने से पहले फ्रिज खाली कर लें और प्लग निकाल दें।

– डीफ्रॉस्ट के बाद अंदर को अच्छी तरह पोंछकर फिर से इस्तेमाल करें।

 

इससे आपके फ्रिज की लाइफ लंबी होगी और ठंडक पहले से ज्यादा मिलेगी।

 

फ्रिज हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है, खासतौर पर गर्मियों में। थोड़ी सी देखभाल और सही इस्तेमाल से आप इसे न सिर्फ सालों तक चला सकते हैं बल्कि उसकी कूलिंग का भरपूर फायदा भी उठा सकते हैं। तो इन 5 उपायों को अपनाइए और हर बार जब फ्रिज खोलें, तो अंदर से निकले धुआंनुमा ‘कोहरा’ और ताजगी से भरी ठंडक!

Related posts

Leave a Comment