जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में भाषा समर कैंप का आयोजन

भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में डीएलएड प्रशिक्षुओं हेतु भाषा समर कैंप का आयोजन का शुभारंभ किया गया है ।इस सात दिवसीय भाषा समर कैंप में प्रशिक्षुओं को हिंदी भाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं का ज्ञान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखना है। आज अभिवादन , अक्षर तथा अंक का कन्नड़ भाषा के रूप में अनुवाद के माध्यम से किया गया डायट प्रवक्ता डॉ. प्रसून कुमार सिंह ने कन्नड़, तेलुगु भाषा में अंतर करते हुए कन्नड़ भाषा में प्रयुक्त अभिवादन एवं पारिवारिक सदस्यों सदस्य संबंधों का ज्ञान कराया गया। इस अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि यह भाषा समर कैंप आप सभी प्रशिक्षु के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करता है, कि पाठ्य सहगामी क्रिया रूप में हिंदी के अलावा अन्य भाषा में आप सभी को भाषा संवर्धन करने में मदद मिलेगी । यह कार्यक्रम डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप की देखरेख में किया जा रहा है।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी , अंबालिका मिश्रा , वर्तिका कुशवाहा , अखिलेश सिंह ,विपिन कुमार कुलभूषण मौर्य ,निधि मिश्रा इत्यादि प्रवक्ताओं की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।

Related posts

Leave a Comment