कौशांबी ब्यूरो- अनिल कुमार तिवारी
कौशाम्बी ! कौशांबी थाना क्षेत्र के बनीख़ास, में रघुवीर सिंह डिग्री कॉलेज के पीछे नीम के पेड़ से लटकती मिली कुलदीप की लाश मृतक 15 वर्ष का था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कौशाम्बी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बनीखास निवाशी कुलदीप यादव पुत्र सेवक लाल यादव की मानसिक स्थिति ठीक नही थी सुबह तकरीबन 8 बजे वह घर से बाहर सौंच के लिये गया था और उसके बाद सुबह लगभग 9:30 ग्रामीणो ने देखा तो सनसनी फैल गयी । वो तीन भाई है बड़े भाई का नाम ,बाल जी,और दूसरे का नाम संदीप यादव ये कुछ दिन से महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करते थे।कुलदीप की माता ऊषा देवी की भी दिमकी हालत ठीक नही है। और इनकी स्थिति भी बड़ी दैनीय है। पिता सेवक लाल मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है।
थाना प्रभारी इन्द्रेव का कहना है कि इत्तफाकिया सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है