मीरजापुर। लॉकडाउन के 56 वें दिन मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04817 से कुल 126 श्रमिकों को अजमेर से जनपद मीरजापुर वापस लाया गया। ट्रेन सोमवार को समय 2.45 बजे अजमेर से प्रस्थान कर मंगलवार को समय 11 बजे जनपद मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन के आते ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा सहित रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियों से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, अधिकारीगण द्वारा स्वयं दिशा निर्देश लाउडहेलर के माध्यम से एनाउन्स किया गया। तत्पश्चाचत उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया। प्रत्येक कोच के लिए अलग से आरक्षीगण का डिप्लायमेंट किया गया है। तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग, प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट व पानी की बोतल प्रदान की गयी आगन्तुक कामगार, श्रमिकगण इस स्वागत व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न व अभिभूत हुए, जिसमें जनपद मीरजापुर के 25 व सोनभद्र के 101 श्रमिक, कामगार थे जिन्हे प्रशासन द्वारा लगायी गयी 3 बसों में बैठाकर उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। प्रवासी श्रमिको के विशेष ट्रेन से आगमन के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी। इसके अतिरिक्त एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड का भी इंतजाम किया गया है तथा 10 मुख्य आरक्षी, आरक्षी को रिजर्व रूप में एवं क्यूआरटी ड्यूटी में लगे आरक्षियों को पीपीई किट व अन्य संसाधन प्रदान किया गया है। ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्ल्वस, मॉस्क को धारण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय से सेनेटाइज होने के भी निर्देश दिए गए है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...