भूमि विवाद को लेकर नवाबगंज में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी, हालत गंभीर

प्रयागराज। बेखौफ अपराधियों का एक और अपराध शुक्रवार को दिखा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौडि़हार बाजार में सेनेटरी कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली कारोबारी के हाथ में लगी और वह लहूलुहान हो गया। फायर की आवाज सुनकर जब तक आसपास के दुकानदार पहुंचते, भागते समय बदमाशों ने जख्मी कारोबारी के सिर पर सरिया से प्रहार किया। गंभीर अवस्था में कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है, फिलहाल वह अभी तक हाथ नहीं आए। मामला भूमि विवाद बताया जा रहा है।

हमलावर अनुराग से दुकान पर मारपीट करने लगे

प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित कौडि़हार बाजार में वहीं के रहने वाले गुरचरण सिंह के पुत्र अनुराग सिंह उर्फ मोनू की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है।
अनुराग बालू, गिट्टी के थोक विक्रेता हैं। वह कौडि़हार गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार की सुबह अनुराग दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान वहां दो लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करते हुए गालियां देने लगे। साथ ही अनुराग से मारपीट करने लगे। अनुराग के विरोध करने इस पर बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया।
भागते समय हमलावरों ने अनुराग के सिर पर सरिया से प्रहार किया

जान बचाने के लिए अनुराग दुकान छोड़कर चिल्लाते हुए भागा। इस पर हमलावरों ने दौड़ाते हुए अनुराग पर फायर कर दिया। अनुराग के हाथ में गोली लगी। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग व दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़े। तब जाकर भुक्तभोगी की जान बच सकी। हालांकि लोगों को अपनी ओर आता देखकर बदमाश भागने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने अनुराग के सिर पर लोहे की सरिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद नवाबगंज की ओर फरार हो गए।

गोली मारने वालों की हुई पहचान, तहरीर नहीं दी गई

तब तक अनुराग के परिवार के लोग भी पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिली तो नवाबगंज पुलिस भी घटनास्थल पर आई और गंभीर रूप से जख्मी अनुराग को एसआरएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालांकि गोली मारने वालों की पहचान कर ली गई है। हालांकि अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी गई है।

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए मुबारकपुर गांव में छापेमारी

उधर एसपी गंगापार नरेंद्र सिंह, सीओ सोरांव अशोक वेंकट, इंस्पेक्टर नवाबगंज घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल के बाद परिवार के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की। एसपी गंगापार ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए भारी फोर्स के साथ मुबारकपुर गांव में छापेमारी भी की। हमलावरों के घर दबिश भी दी लेकिन फिलहाल अभी कोई पकड़ा नहीं जा सका है।

Related posts

Leave a Comment