मशहूर टीवी होस्ट एलेन डीजेनेरेस ने काम के खराब माहौल और यौन उत्पीड़न की शिकायतों के बाद अपने शो के स्टाफ को एक पत्र लिखा है। ‘बज्जफीड’ की एक खबर में ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ के कई कर्मचारियों ने शो के कुछ शीर्ष कार्यकारी निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न और कदाचार का आरोप लगाया था। ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ को मिले उस पत्र की प्रति के अनुसार डीजेनेरेस ने माफी मांगते हुए कहा कि शो को ‘‘एक खुशहाल स्थान’’ बनाने की कल्पना की थी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘ शो के पहले दिन मैंने हमारी पहली बैठक में कहा था कि ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ एक ऐसा स्थान होगा जहां खुशी होगी और कोई भी ऊंची आवाज में बात नहीं करेगा और सभी के साथ सम्मान से पेश आया जाएगा।’’ डीजेनेरेस ने कहा, ‘‘यकीनन कुछ तो बदल गया और मैं इससे काफी निराश हूं..मैं इसके लिए माफी मांगती हूं। जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता होगा कि मैं जिसमें विश्वास करती हूं और जो मैं शो के लिए चाहती थी, ये सब उससे ठीक विपरीत है।’’ डीजेनेरेस ने जो भी हुआ उसकी जिम्मेदारी लेते हुए चीजें ठीक करने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...