विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया सहित तीन सीनियर पुरूष पहलवान कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को यह जानकारी दी। ओलंपिक दल में शामिल पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। सभी तीनों पहलवान सोनीपत में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और इसमें जुड़ने से पहले पृथकवास में हैं। साइ ने बयान में कहा, ‘‘तीन सीनियर पुरूष पहलवानों ने सोनीपत के साइ केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिये रिपोर्ट किया और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव आये। ’’ विश्व चैम्पियनशिप में रजत से पूनिया ने तोक्यो ओलंपिक के लिये स्थान पक्का किया था। उन्हें एहतियात के तौर पर साइ के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तीनों पहलवानों का पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिये साइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है। प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पहलवानों और सहयोगी स्टाफ को पहुंचने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। जब भारतीय कुश्ती महासंघ को संपर्क किया गया तो उसने कहा कि वे इसके बारे में नहीं जानते। सभी पहलवान एक सितंबर को शिविर के लिये एकत्रित हुए। ट्रेनिंग 14 दिन के पृथकवास पूरा होने के बाद शुरू होगी।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...