मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सिंधिया समर्थक शिवराज कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर चावल घोटाले के आरोप लगाए है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि गोविंद सिंह राजपूत के खाद्य मंत्री कार्यकाल में बालाघाट, मण्डला सहित सागर जिले में खरीद कर सप्लाई किए गए करोड़ो के चावल घोटाले के मामले में मंत्री राजपूत की चुप्पी सवालों के घेरे में है। चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा जानवरों की खाने योग्य चावल की खरीदी कर शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से आमजनों को वितरण किये जाने से मानवता शर्मसार हुई है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर प्रहार करते हुए कहा कि यह वही गोविंद सिंह राजपूत है जो कभी मान. कमलनाथ जी की सरकार में मंत्री रहते कहते थे कि हमारी नहीं चलती किंतु शिवराज सिंह सरकार में राजपूत के खाद्य मंत्री रहते हुए करोड़ों के चावल घोटाले से इनकी दक्षता उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोग शासन की ओर निहारते है और शासन में बैठे गोविन्द राजपूत जैसे जिम्मेवारों के आंख बंद कर लेने से इस तरीके के घोटालेबाजों के हौसले बुलंद हुए हैं। चौधरी ने मंत्री राजपूत से कहा है कि बालाघाट, मंडला सहित सागर जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में हुए चावल के घोटाले पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत चुप्पी तोड़े।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...