हॉलीवुड की मशहूर गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोमेज ने बीते कुछ दिन पहले अपने नए बॉयफ्रेंड से दुनिया को रूबरू करवाया। सेलेना इन दिनों निर्माता बेनी ब्लैंको को डेट कर रही हैं। सेलेना और बेनी के रोमांटिक रिश्ते में होने की अफवाहें काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर उड़ रही थी। बीते कुछ दिन पहले गायिका ने बेनी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर साझा कर इन अफवाहों के सच होने की पुष्टि की थी। अब सेलेना ने इस बात की पुष्टि की है कि वह बेनी को पिछले छह महीने से डेट कर रही हैं।हाल ही में, एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा गया है कि सेलेना अपने और बेनी के रिश्ते को मिल रही प्रतिक्रिया पर खुश नहीं है। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘नाराज नहीं हूँ। 6 महीने हो गए हैं बीबी। मैं मरते दम तक हमेशा अपने दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों का बचाव करूंगी।’ इन सब के बीच सोशल मीडिया पर सेलेना और बेनी की आउटिंग करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में, दोनों लव बर्ड्स को एक-दूसरे के साथ देखा जा सकता है। रिश्ते की पुष्टि के बाद पहली बार सेलेना को अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया है।सेलेना की निजी जिंदगी के अलावा उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री को फिल्म ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ के लिए बेस्ट अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला है। इसके अलावा सेलेना ने बीते दिन अपने नए ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं। बीते दिन एक इवेंट में गायिका ने रेयर ब्यूटी के फाइंड कम्फर्ट बॉडी कलेक्शन लॉन्च किए। सेलेना ने लिखा, ‘मेरे लिए, दुर्लभ होने का मतलब आप जो हैं उसके साथ सहज होना है। यह स्वयं को स्वीकार करने के बारे में है। अपने आप से प्यार करना. अपने लिए वहां रहना ताकि आप जिनसे प्यार करते हैं उनके लिए वहां रह सकें। इसने मुझे अपना नया @rarebeauty फाइंड कम्फर्ट बॉडी कलेक्शन बनाने के लिए प्रेरित किया, शरीर की देखभाल जो आपकी त्वचा को अच्छा महसूस कराने में मदद करती है (और खुशबू भी लाजवाब होती है)।’
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...