महाप्रबंधक ने दिलाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ प्रयागराज। विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 26.10.2021 से 01.11.2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा सतर्कता जागरूकता हेतु ‘‘स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ विषय निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 26.10.2021 दिन मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये निर्बाध रूप से कार्य करने हेतु सत्यनिष्ठा…
Read MoreCategory: दिल्ली/NCR
किसान आंदोलन के 11 महीने पूरे होने पर आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा
केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर पिछले 11 महीने से धरने पर बैठे किसान आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा इस मौके पर आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक विरोध प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों की ओर से लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पद से हटाने, अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच की मांग को लेकर देशभर…
Read Moreपर्यटन नगरी मनाली में 4.3 तीव्रता का भूकंप
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। मंगलवार तड़के भूकंप के झटके से लोग सहम गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी, इस कारण अधिकतर लोगों ने झटके महसूस किए। लाहुल-स्पीति व मंडी में भी झटके महसूस किए गए। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। प्रशासन का कहना है फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन फील्ड स्टाफ को अलर्ट किया गया है कि…
Read Moreमंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल के साथ एन सी आर एम यू की स्थाई वार्ता तंत्र बैठक आयोजित
प्रयागराज । प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में मंडल की मान्यता प्राप्त यूनियन उत्तर मध्य रेलवे मेंस यूनियन के साथ स्थायी वार्ता तन्त्र बैठक का आयोजन किया गया | इस अवसर पर बैठक में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि औद्योगिक सम्बंधो को बेहतर बनाने के क्रम में एन सीआर एम यू का रेलवे प्रशासन को सतत सहयोग मिल रहा है तथा सकारात्मक सहभागिता रही है। मैं एन सीआर एम यू के इस सहयोग की…
Read Moreवित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में उत्तर मध्य रेलवे ने सौर ऊर्जा से बनाई 67 लाख यूनिट बिजली
टुंडला स्टेशन परिसर में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से 6 महीने में 170 टन कार्बन उत्सर्जन का ह्रास* प्रयागराज। पर्यावरण संरक्षण के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने सौर ऊर्जा की दिशा में अपने कदम तेज़ कर दिए हैं। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में उत्तर मध्य रेलवे ने 67 लाख बिजली के यूनिट का उत्पादन किया जिससे 2.73 करोड़ के राजस्व की बचत तो हुई ही साथ ही साथ 5700 टन कार्बन उत्सर्जन का भी ह्रास हुआ, जो कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।…
Read Moreप्रयागराज मण्डल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विषय पर बैठक का आयोजन
प्रयागराज। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा की अध्यक्षता में प्रयागराज मण्डल के सकल्प सभागार में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप विषय पर बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपावाव रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी संजीव गर्ग को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया | बैठक का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा द्वारा संजीव गर्ग को पौधा भेंट कर किया गया| इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्रीकान्त शुक्ला ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता संजीव गर्ग का उपस्थित सभी अधिकारियो से…
Read MorePM मोदी की देशवासियों से अपील- सतर्कता से मनाएं त्योहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम अपना संबोधन दिया। राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया। यह उपलब्धि देश के प्रत्येक व्यक्ति की है। मैं इस उपलब्धि के लिए प्रत्येक नागरिक को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने ऐसे समय में देश को संबोधित किया जब एक दिन पहले ही देश ने कोरोना टीकाकरण की 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से…
Read Moreसुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने हेतु तत्पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13/10/2021 को उपनिरीक्षक रीतू व हमराह स्टाफ को ड्यूटी पर गस्त के दौरान प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 01 पर एक लडकी संदिग्ध अवस्था में मिली । जिससे सब इंस्पेक्टर रीतू द्वारा बातचीत करने पर बताई की वह घर से भटक कर आ गई थी| पूछताछ में उसने अपना नाम, उम्र व पता बताया। चाइल्ड लाइन को सूचित करते हुए लड़की को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर लाया गया। चाइल्ड लाइन से श्रीमती प्रीति सिंह के आने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लड़की को उनको सुपुर्द किया गया I इसी क्रम में दिनांक 12.10.2021 को गाड़ी सं. 02561 मे अनुरक्षण डियूटी मे सहायक सब इंस्पेक्टर शिवलाल पटेल हेड कांस्टेबल रामजियावन मौजूद थे| श्रीराम सिंह बृजेश यादव उक्त गाड़ी मे चेक करते हुए जनरल कोच की तरफ गये तो D/3 मे तीन बच्चे रोते हुए मिले | पूछताछ किया गया तो पता चला की उनकी मां अलीगढ़ स्टेशन पर पानी लेने गयी थी, जो चढ़ नही पायी |गाड़ी गन्तव्य के लिये रवाना हो गयी बच्चो के नाम क्रमश अर्चना कुमारी उम्र 14 वर्ष, अखिलेश कुमार उम्र वर्ष,तीसरा अंजनी कुमारी उम्र वर्ष थी| इनके माता जी का नाम चिन्ता देवी बताया| बच्चो को पेन्ट्री कार में खाना पानी खिलाया उसके पश्चात DSCR/PRYJ को सूचना दी गयी | सब इंस्पेक्टर शिवचन्द्र सिहं को बताया गया की नई दिल्ली कण्ट्रोल रूम को सूचना दे दी गयी हैं और स्टाफ द्वारा अटेन्ड किया जायेगा |अलीगढ़ से सम्पर्क किया गया तो सहायक सब इंस्पेक्टर ओमवीर सिहं ने बताया कि उक्त महिला को गाड़ी संरव्या 02815 नीलाचल एक्सप्रेस में चढ़ा दिया गया है बच्चो के पास टिकट नही था और वे पता बताने मे असमर्थ थे, कोई मोबाइल नम्बर नही बता पाने पर रेलवे सुरक्षा बल दिल्ली पोस्ट पर दिया गया |
Read Moreआर.के. सिन्हा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत-इजरायल के मजबूत होते संबंधों पर बड़ी तकलीफ होती रहती है। उनका यदि बस चले तो वे इन दोनों देशों के संबंधों को खराब करने का कोई भी मौका न चूकें। पर वे बेबस हैं। इसलिए वे भारत-इजरायल संबंधों पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं। हालांकि उनके भड़ास निकालने से फर्क ही क्या पड़ता है। खैर, उन्होंने हाल ही में दावा किया कि जैसे इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन हड़प ली है, उसी तरह से भारत मुस्लिम बहुल कश्मीर में वही रवैया अपना रहा है। भारत कश्मीर की आबादी के चरित्र को बदलना चाहता है। उन्हें इस बात से बड़ी तकलीफ रहती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को बसाना चाहते हैं। अब इमरान खान को कोई बता दे कि भारत के अन्य राज्यों की तरह कश्मीर भी भारत का ही एक सूबा है। वहां पर जो भारत चाहेगा करेगा उसके पेट में क्यों दर्द हो रहा है । इसके लिए तो भारत को पाकिस्तान से कोई सलाह नहीं चाहिए। इसलिए इमरान खान कश्मीर के हालातों को लेकर दुबला न होते जायें तो उनकी सेहत जितनी तेजी सी बिगड़ रही हिया, उतनी तो शायद नहीं बिगड़ेगी । इमऱान खान जितना ज्यादा बोलते हैं उतनी ही जल्दी वे अपने अल्प ज्ञान को प्रकट कर देते हैं। वे दावा करते हैं कि जब नरेन्द्र मोदी इजरायल जाते हैं तभी भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया जाता है। इमरान खान यह जान लें कि मोदी जी ने इजरायल की यात्रा 2017 में की थी, वहीं जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा साल 2019 में खत्म हुआ था। मतलब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सतही ज्ञान से अपने को जोडकर ही साबित करते रहते हैं। वे दरअसल कुंठित व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्हें भारत की किसी भी उपलब्धि पर तकलीफ ही होती हैं। कुछ समय पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा था कि भारत चाहे तो पाकिस्तान की क्रिकेट को तबाह कर सकता है, क्योंकि; अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ को सर्वाधिक फंडिग भारत से ही होती है। यह बयान एक वह इंसान दे रहा था जिसे इमरान खान ने ही पीसीबी का मुखिया बनाया था। जाहिर है, इन सब वजहों से ही इमरान खान दुखी बने रहते हैं। इमरान खान चाहे लाख जले-भुने पर भारत- इजरायल संबंध तो लगातार मजबूत होते ही रहेंगे। दोनों मुल्कों के संबंध गहरी आपसी सौहार्द और विश्वास पर आधारित हैं। दोनों देशों के रिश्ते चट्टान जैसे मजबूत हैं और रहने वाले हैं । भारत- इजरायल के रिश्तों को ठोस आधार देने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। इजराइल भारत के सच्चे मित्र के रूप में लगातार सामने आता रहा है। हालांकि फिलिस्तीन मसले पर भी भारत आंखें मूंद कर अरब संसार के साथ खड़ा रहा, पर बदले में भारत को वहां से तो कभी भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उलटे कश्मीर के सवाल पर अरब देशों ने सदैव पाकिस्तान का ही साथ दिया। लेकिन, इजराइल ने हमेशा भारत की हर तरह से मदद की। मुझे कहने दें कि हमारे यहां भी कुछ तत्व इजरायल का खुलकर विरोध करते रहते हैं। वे भूल जाते हैं कि इजरायल हमारा सदैव संकट का मित्र रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया को ही लें। वहां कोविड-19 से पहले छात्रों ने इजरायल के खिलाफ आंदोलन किया था। वे यह मांग कर रहे थे कि जामिया में इजरायली की किसी भी तरह से भागेदारी नहीं रहेगी। इनका कहना था कि इजरायल फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। भारत को इन तत्वों पर कसकर चाबुक चलानी होगी। दरअसल इजरायल से पाकिस्तान ही नहीं बल्कि समूचा अरब जगत भी खार खाता रहा है। हालांकि अब कुछ हालात सुधरते दिख रहे हैं। दुनिया भर के मुसलमानों के मन में इजरायल की तो नेगेटिव ही छवि है। दरअसल इजरायल और उसके पड़ोसियों के बीच 1967 में युद्ध भड़क गया था जिसे अरब-इजराइल युद्ध के नाम से जाना जाता है। उसमें पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भी अरब देशों के लिए लड़े थे। यह युद्ध 5 जून से 11 जून 1967 तक चला था। इस जंग के बाद वेस्ट एशिया का चेहरा ही बदल गया था। इजराइल ने मिस्र को ग़ज़ा से, सीरिया को गोलन पहाड़ियों से और जॉर्डन को पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम से धकेल दिया था। हालांकि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने जंग में खुलकर भाग लिया था पर जंग में विजय तो इजरायल की ही हुई थी। पाकिस्तान की विदेश नीति में भारत के अलावा इजरायल को भी शत्रु माना जाता है। इजरायल को पाकिस्तान ने मान्यता नहीं दी है और न ही उससे कभी संबंध स्थापित किए हैं। पाकिस्तान के पासपोर्ट पर लिखा होता है कि ये इजरायल को छोड़कर हर देश पर जाने में सहायक है। उधर, इजरायल पाकिस्तान को मान्यता इसलिए नहीं देता, क्योंकि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर फिलिस्तीन को मान्यता देता है। पाकिस्तान के भारत से खराब संबंधों के लिये जिम्मेदार तो अनेकों कारण है। वह बेहद लुच्चा किस्म का देश है। उसकी पैदाइश ही भारत से नफरत पर हुई थी। पाकिस्तान में उस शख्स को महान बताया जाता है जो परमाणु बम की तकनीक उत्तर कोरिया को गलत तरीके से बेच देता है। हम बात कर रहे हैं ‘इस्लामिक परमाणु बम’ के जनक कहे जाने वाले कुख्यात वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान की। उनका हाल ही में निधन हो गया है। वे दुनिया की तबाही का हथियार बनाने वाले परमाणु तस्कर थे। वहां उन्हें मरने के बाद नायक बना दिया गया और उनके जीवन के आखिरी लगभग 17 बरस कैद में ही गुजरे। उनकी रिहाई की भीख मांगते हुए मौत हो गई। भारत के भोपाल शहर में जन्में और हिन्दुओं से नफरत करने वाले कादिर की तुलना भारत के ‘मिसाइल मैन’ राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से भी की जाती थी। भारत को अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलों और परमाणु बम की बेजोड़ ताकत से लैस करने वाले कलाम को देश का राष्ट्रपति बनाया गया। कलाम जनता के राष्ट्रपति साबित हुए। अब्दुल कादिर खान बहुत ही जलते थे कलाम से। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कलाम एक ‘साधारण वैज्ञानिक’ थे। आप समझ सकते हैं कि वहां के नायक कितने दिल वाले हैं। बहरहाल, बात हो रही थी इमरान खान क्यों भारत- इजरायल संबंधों को लेकर दुखी रहते हैं। उनके पास दुखी होने के अलावा कोई विकल्प है ही नहीं क्योंकि भारत-इजरायल रिश्ते मूल्यों और बराबरी पर आधारित हैं। भारत के ऊपर यह दायित्व है कि वह इजरायल को कभी नजरअंदाज न करे। इजरायल ने कई जंगों में भारत की निर्णायक मदद की है, यह उसकी मित्रता का सुबूत है । (लेखक वरिष्ठ संपादक, स्तंभकार और पूर्व सांसद हैं)
रेलयात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव प्रयासरत है। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। सुचारू रूप एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 13.10.2021 को से कानपुर के जी.एम.सी./कानपुर के लोको पायलट Class Room में संरक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में रेल परिचालन से संबंधित विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। सेमीनार में लगभग 49 कर्मचारी उपस्थित थे। निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक Counseling किया गया:- (1) All Right Signal का महत्व…
Read Moreरेल सुरक्षा बल एवं जी आर पी के संयुक्त अभियान में पकडे गए दो जहाराखुरान
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11.10.2021 को रेल सुरक्षा बल एवं जी आर पी से संयुक्त अभियान के अंतर्गत जी आर पी उप निरीक्षक श्री ललन सिंह अन्य कर्मचारियों के साथ समय 12:30 बजे रेलवे स्टेशन रामबाग पहुंचे जहां प्रयागराज की चेकिंग टीम उप निरीक्षक श्री अजीत कुमार शुक्ला अन्य…
Read More