गाजा की 23 लाख की आबादी में से करीब 90% लोग विस्थापित हो गए है। वहीं, इजरायल ने नॉर्थ गाजा की करीब 4 लाख की बची आबादी को भी साउथ गाजा की तरफ जाने का आदेश दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल अधिकार समूहों ने कहा है कि उन्हें डर है कि इजरायल एक खतरनाक प्लान पर काम कर रहा है, जिसमें वह सभी लोगों को नॉर्थ गाजा से बाहर कर बचे लोगों को हमास का लड़ाका करार देते हुए मार देगा, कुछ सरेंडर कर देंगे तो कुछ भूख से मारे जाएंगे। हालाकि इजरायल की सेना का कहना है कि उसे ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है।दक्षिणी गाजा पट्टी में पूरी रात हुए इजराइली हमलों में छह बच्चों और दो महिलाओं समेत कम से कम 15 लोग मारे गए। इजराइल एक सप्ताह से अधिक समय से जबालिया में हवाई और जमीनी हमले कर रहा है। यहां के लेागों ने कहा कि कई परिवार अब भी अपने घरों और आश्रय शिविरों में फंसे हुए हैं। हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने एक साल पहले इजराइल में घुसकरहमला किया था। इस हमले में कम से कम 1,200 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। दीर अल-बला में स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल में पहले से ही पास के एक स्कूल पर हुए हमले में बड़ी संख्या में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है और अब शिविर के आग की चपेट में आ जाने की घटना सामने आई है। स्कूल में हुई उस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिणी गाजा पट्टी पर इजराइली हमलों में रात भर में कम से कम 15 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं। नासिर अस्पताल के अनुसार, मंगलवार की सुबह दक्षिणी शहर बेनी सुहैला में एक घर पर हमला हुआ, जिसमें एक ही परिवार के कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं। यूरोपियन अस्पताल के अनुसार, निकटवर्ती शहर फखारी में मंगलवार की सुबह एक घर पर हमला हुआ, जिसमें तीन बच्चों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...