इजराइल के दक्षिण में हमास के हमले में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इजराइली मीडिया ने यह जानकारी दी। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी तब हुई है जब इजराइल ने गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है।
इससे पहले इजराइल के अधिकारियों ने हमास के हमले में करीब 700 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। गाजा में प्राधिकारियों ने बताया कि इजराइल के जवाबी हमले में 493 लोगों की मौत हुई है।
हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए और सीमा पर लगी बाड़ के जरिए सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात करते हुए हमास आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया।
इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए ‘अहम सैन्य कदम’ उठाने को मंजूरी दी।
वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं। फलस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है।