बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर एक्टिंग के साथ ही डांसिंग स्किल्स के लिए भी चर्चित हैं। एक्ट्रेस ने कई मौकों पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं, फिर वह चाहे फिल्म हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर कोई इवेंट। फैंस भी उनकी अमेजिंग डांसिंग स्किल्स के दीवाने हैं। मगर इस बार शायद एक्ट्रेस का डांस लोगों को उतना रास नहीं आया। यही वजह है कि सोशल मीडिया सामने आए एक वीडियो में जाहन्वी कपूर को ट्रोल किया गया है।जाहन्वी कपूर ने हाल ही में एक इवेंट अटेंड किया। यहां उन्होंने सकर्ट और लॉन्ग साइज बिकिनी टॉप में बोल्ड डांस परफॉर्मेंस दी। लेकिन एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस उनके कई फैंस को पसंद नहीं आई। लिहाजा लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।एक यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी एक्ट्रेस लग रही।’ हालांकि, कुछ फैंस ने उनकी तारीफ की। एक ने इस बात की इच्छा जताई कि उन्हें जाहन्वी का डांस इतना अच्छा लगा कि उनका पूरा परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं। उनके कुछ चाहने वालों ने उन्हें ‘बेस्ट डांसर ऑफ जेनरेशन’ भी बताया।जाहन्वी कपूर को उनकी परफॉर्मेंस पर मिले मिक्स रिस्पांस के बीच बात करें उनके वर्कफ्रंट की, तो एक्ट्रेस जल्द ही जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘एनटीआर 30’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के साथ वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी। इसके अलावा उनकी झोली में और भी कई मूवी हैं। वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म ‘बवाल’ की रिलीज डेट कभी भी आ सकती है। इसके अलावा वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी नजर आएंगी। इस मूवी में उनके हीरो राजकुमार राव होंगे।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...