बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक अंदाज में फोटो शेयर कर फैंस का दिल जीतना कभी नहीं भूलतीं। चाहे फोटोशूट हो या फेस्टिव सीजन की तैयारी, जाह्नवी हर अंदाज में खूबसूरत लगती हैं। फैंस एक्ट्रेस की कातिल अदाओं के दीवाने हैं।
इन दिनों बी टाउन में दिवाली पार्टी पूरे शबाब पर है। हर साल कई सितारे इस फेस्टिव सीजन की पार्टी होस्ट करते हैं। इस बार एक्त कपूर ने स्टार्स से सजी ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें जाह्नवी कपूर ने अपने हुस्न से कहर बरपा दिया। पर्पल कलर साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगीं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ इमेज शेयर की हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती से नजरें हटा पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। इन तस्वीरों में एक खास बात भी है।
अदाओं से भरी है जाह्ववी की तस्वीरें
जाह्नवी ने वॉल साइड अलग-अलग पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपना मेकअप किसी सेलिब्रिटी आर्टिस्ट से न कराकर खुद किया है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस मर मिटे हैं। उन्होंने जाह्नवी की तारीफ में काफी कुछ कहा है।
एक यूजर ने जाह्नवी को देसी गर्ल का टैग दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस के मेकअ पर कमेंट किया, ‘ये बहुत अच्छा लग रहा है।’ कुछ फैंस ऐसे भी रहे, जिन्होंने उनकी पर्पल साड़ी की तारीफ की, जिसका कलर उन पर खूब फब रहा था। जाह्नवी ने अपने लुक को आंखों के मेकअप और लिप्सटिक को हाईलाइट करते हुए पूरा किया।
जाह्नवी कपूर प्रोजेक्ट्स
एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो फैंस उन्हें ‘देवारा’ में देखेंगे। यह जाह्नवी की साउथ इंडस्ट्री में लीड एक्ट्रेस के तौर पर पहली फिल्म है। यह फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। मूवी में जाह्नवी पहली बार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करती नजर आएंगी।