जेएनयू में चल रहे विवाद को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने आज बड़ा बयान दिया है। मुरली मनोहर जोशी ने जेएनयू के वाइस चांसलर को पद से हटाने की मांग की है। पूर्व शिक्षा मंत्री जोशी ने आरोप लगाया कि एचआरडी मंत्रालय के निर्देश के बावजूद वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार अड़ियल रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जगदीश कुमार को जेएनयू वाइस चांसलर के पद से हटा देना चाहिए। मुरली मनोहर जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर एक के पोस्ट को साझा करके दिया। जोशी ने यह भी कहा कि वाइस चांसलर जगदीश कुमार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों और शिक्षकों से बात करने की सलाह दी थी लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे। उनका यह रवैया बेहद ही निंदनीय है। इससे पहले आज जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा कि पांच जनवरी को परिसर में हुए हमले में सुरक्षा चूक की जांच और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुझाव के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। नकाबपोश गुंडों के हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 35 लोग घायल हो गए थे। आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को कुछ नकाबपोश गुंडों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था। हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी घायल हो गयी थीं। उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी।
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...