Nora Fatehi की ड्रेस देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल

नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस में से एक हैं। नोरा के हुस्न के दीवाने न सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब हैं। नोरा अपने डांस मूव्स और स्टाइल से लोगों को फैन बनाती रहती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं।वो न सिर्फ अपने डांस बल्कि अपने बोल्ड फैशन सेंस भी हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। वह अक्सर नए-नए लुक्स को ट्राई करती रहती हैं, लेकिन इस बार उनका कुछ अलग ट्राई करना भारी पड़ गया है। नोरा का लेटेस्ट लुक देख लोग न सिर्फ उन्हें ट्रोल कर रेह हैं, बल्कि मजेदार उनकी ड्रसे को चीजो से कम्पेयर भी कर रहे हैं।

नोरा फतेही हाल ही में एक अवॉर्ड शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरने में नोरा जरा भी पीछे नहीं रहीं। इस दौरान नोरा ने व्हाइट मर्मेड लुक को कैरी किया था। बात दें कि नोरा ने व्हाइट कलर की लांग बॉडी फिटिंग ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस पर लांग को चुना था।

जिस पर लांग ट्रेन ऐड थी। उनकी इस हाई नेक ड्रेस पर सिल्वर स्टोन से एंब्रायडरी की गई थी। वहीं फिगर फिटिंग और बैक पर लगी लांग ट्रेल वाली ड्रेस में नोरा जहां काफी खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। वहीं, इस ड्रेस के स्लीव को देखकर लोगों का सिर चकरा गया।

Related posts

Leave a Comment