आरसीबी आईपीएल 2025 में बहुत अच्छी लय में दिख रही है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। आईपीएल 2025 सस्पेंशन झेलने के बाद दोबारा शुरू हो गया है। वहीं आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने इस टीम को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है। उन्होंने आरसीबी टीम से भारत वापस आने का वादा कर दिया है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स 11 साल आरसीबी के लिए खेले। बेंगलुरु के लिए खेले 156 मैचों में उन्होंने 4.491 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ कई यादगार साझेदारियां की और कई रिकॉर्ड भी बनाए। वो अपने करियर में कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए और 2021 में आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि, मेरी बात नोट कर लें, आरसीबी अगर फाइनल में जाती है तो मैं वहां टीम के साथ स्टेडियम में मौजूद रहूंगा। विराट कोहली के साथ मिलकर ट्रॉफी उठाने से ज्यादा गर्व की बात मेरे लिए दूसरी नहीं होगी। मैंने कई सालों तक इसका प्रयास किया था।