प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आज लोगों को क्रिसमस की भी बधाई दी और पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर नमन किया है।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”आदरणीय अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं। उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी विकास पहल ने लाखों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।”वहीं, पंडित मदन मोहन मालवीय को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’प्रधानमंत्री ने आज देश के लोगों को क्रिसमस की भी शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी को क्रिसमस की बधाई! हम यीशु मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और नम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया। सभी स्वस्थ एवं समृद्ध रहें। चारों ओर सद्भाव हो।’
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...