अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 23 मई को 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर 45 रुपये पर खुले थे जो शाम तक 53.10 के हाई पर बंद हुए है। कंपनी के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।
रिलायंस पावर 500 मेगावाट का प्रोजेक्ट बना रही है। ये प्रोजेक्ट भूटान की कंपनी के साथ बनाया जा रहा है, जिसमें दोनों ही कंपनियां 50-50 की हिस्सेदारी में है। इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 2000 करोड़ रुपये खर्च होने है। बता दें कि भूटान के लिए ये प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये भूटान के सोलर सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट होने वाला है। ये प्रोजेक्ट आगामी 24 महीनों में पूरा किया जाएगा।