सैमसंग कल यानी 13 मई को अपना सबसे पतला फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे गैलेक्सी S25 एज के नाम से पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्मार्टफोन ऑफिशियल तौर पर एक वर्चअल अनकैप्ड इवेंट में पेश किया जाएगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से शुरू होगा। सैमसंग भी अपने इस S-सीरीज के डिवाइस को पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहा है।
गैलेक्सी एस 25 एज ने अपने पतले डिजाइन से पहले ही सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। लीक्स में कहा जा रहा है कि, डिवाइस की मोटाई सिर्फ 5.85 मिमी होने वाले है और इसका वजन लगभग 163 ग्राम हो सकता है, जो इस मार्केट में मौजूद सबसेपतले और हल्के प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक बना देगा।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज सबसे पहले दक्षिण कोरिया और चीन जैसे मार्केट में उपलब्ध होगा। इसके बाद आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे बाकी देशों में भी ला सकती है। भारत में इस डिवाइस की कीमत 99,999 रुपये से 1 लाख 30 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है जो इसे प्राइस के मामले में गैलेक्सी ए25 प्लस और गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के बीच लाकर रख देता है।
वहीं इस फोन की खूबियों की बात करें तो, गैलेक्सी एस25 एज की सबसे बड़ी खासियत इसका अल्ट्रा-थिन डिजाइन होने वाला है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग कॉर्निंग के नए गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक 2 का इस्तेमाल कर सकता है।
इस बीच फोन के पिछले हिस्से को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्स किया जाएगा। जबकि फ्रेम को ज्यादा ड्यूरेबल और प्रीमियम बनाने के लिए इसमें टाइटेनियम फ्रेम दिया जा सकता है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम ब्लू, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम ब्लैक में आ सकता है।
वहीं इसका कैमरा गैलेक्सी एस25 एज में भी दमदार 200-मेगापिक्सल केप्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है। ये वही सेंसर है जो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी होने की भी उम्मीद है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है।