हर कलाकार चाहता है कि उनके पास इतना काम हो कि उन्हें अगले काम के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़ी। अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। उन्होंने अपनी दो फिल्मों मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन की शूटिंग एक साथ की है।सारा कहती हैं कि दो फिल्में एक साथ शूट करना मेरे लिए कठिन रहा, क्योंकि दोनों रोल एक-दूसरे से बहुत अलग थे। कलाकार होने के नाते एक सेट से दूसरे सेट पर जाने पर आपको अपना पिछला किरदार भूलना पड़ता है और नए किरदार के लिए खुद को सरेंडर करना पड़ता है।ऐसे में इस फिल्म के दौरान मैंने यह भी सीखा कि कैसे एक चीज सीखने के बाद फिर दूसरे सेट पर उसे भूलकर कुछ नया सीखने की प्रक्रिया में जाया जाता है। अब मैं इस प्रक्रिया का मजा लेने लगी हूं।आगे सारा से जब पूछा गया कि उन्हें अक्सर मंदिर जाने पर ट्रोल किया जाता है। क्या अब उन्हें ट्रोलिंग की आदत हो गई है? इस पर सारा कहती हैं कि यह लोग (ट्रोल) बोलने से नहीं रुकेंगे। हम यदि अपनी संतुष्टि और शांति बिना किसी को रोके ढूंढ लें, तो इससे अच्छी बात क्या होगी। खैर, ये लोग तो रुकने वाले नहीं हैं। मैं भी नहीं रुकूंगी।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...