शुभमन गिल इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गिल की तूती बोल रही है। वनडे में दोहरा शतक, टी-20 में सेंचुरी और टेस्ट क्रिकेट में भी गिल ने पिछले कुछ समय में जमकर धमाल मचाया है। यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा को अपने सलामी जोड़ीदार पर फुल भरोसा है। भारतीय कप्तान का कहना है कि गिल को इस समय किसी भी सलाह की जरूरत नहीं है और वह शानदार टच में दिखाई दे रहे हैं।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफों के पुल बांधे। रोहित ने कहा, “जिस तरह से वह (शुभमन गिल) इस समय बैटिंग कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको किसी भी तरह की सलाह की जरूरत है। बात सिर्फ उनकी तैयारियों की है। आईपीएल से लौटने के बाद कैसै उन्होंने पिछले पांच से छह दिन में खुद को तैयार किया है। वह इन कंडिशंस में पहले भी खेल चुके हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एकमात्र टेस्ट मैच में भी खेले थे।”रोहित शर्मा के अनुसार, वह और भारतीय टीम यही चाहेगी कि गिल क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। उन्होंने कहा, “गिल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनको बल्लेबाजी करने में मजा आता है। उनको बैटिंग करने और क्रीज पर समय बिताना पसंद है। भले ही वो टी-20 फॉर्मेट रहा हो, लेकिन उन्होंने आईपीएल में बड़ी शतकीय पारियां खेली थीं। इस वजह से मैं और टीम इंडिया ऐसी उम्मीद करेंगे कि वह क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए और अच्छा खेलें।”
Related posts
-
घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत
मंगलवार को आईपीएल 2025 के 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला... -
युजवेंद्र चहल के हाथ लगा एमएस धोनी का बैट तो मैक्सवेल ने खींची टांग
पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खुशी चार गुनी हो गई जब उन्हें एमएस धोनी... -
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की चमकेगी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मिलेगी जगह
भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है और टूर्नामेंट में एक के...