इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने बुधवार को टी20 विश्व कप 2021 के बीच ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है। आइसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में कई बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव बांग्लादेश टीम के आलराउंडर शाकिब अल हसन को लेकर देखऩे को मिला है, जो टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन आलराउंडर बन गए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम और पाकिस्तानी ओपनर मुहम्मद रिजवान ने लंबी छलांग लगाई है।शाकिब अल हसन अफगानिस्तान के मुहम्मद नबी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर वन आलराउंडर बन गए हैं। शाकिब के खाते में इस समय 295 अंक हैं, जबकि मुहम्मद नबी के खाते में 275 अंक हैं। इसके अलावा आइसीसी टी20 रैंकिंग में टाप 10 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डाविड मलान (831) नंबर वन पर कायम हैं। दूसरे नंबर पर बाबर आजम (820) हैं।वहीं, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम 8 पायदानों की छलांग लगाते हुए 11वें से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 743 अंक हैं। चौथे पायदान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान हैं, जिनके खाते में 727 अंक हैं, जो विश्व कप से पहले तक 7वें पायदान पर थे। पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं, जो टी20 विश्व कप से पहले तक चौथे नंबर पर थे। छठे नंबर पर 720 अंकों के साथ आरोन फिंच हैं।गेंदबाजी की बात करें तो आइसीसी टी20 रैंकिंग में टाप 10 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हर कोई अपनी-अपनी स्थिति बरकरार रखने में सफल हुआ है। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी दुनिया के नंबर वन T20 गेंदबाज हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा हैं, जबकि तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं। आलराउंडर्स की रैंकिंग में जेजे स्मिट को भी फायदा हुआ है।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...