12 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘टाइगर 3‘ में इमरान हाशमी और सलमान खान के एक्शन से ज्यादा लाइमलाइट जोया उर्फ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के टॉवल फाइट सीन ने लूटी थी। ये सीन देख हर कोई कटरीना का मुरीद हो गया था। अब अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इस पर रिएक्शन दिया है।क्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सैम बहादुर‘ (Sam Bahadur) का प्रमोशन कर रहे हैं। इंटरव्यूज के जरिए विक्की अपनी लेडी लव कटरीना कैफ के बारे में बात करने से भी नहीं चूक रहे हैं। हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने खुलासा किया कि ‘टाइगर 3’ में पत्नी का टॉवल फाइट सीन देख वह कितना डर गए थे और उन्होंने फैसला कर लिया था कि अब वह कभी भी अपनी पत्नी से बहस नहीं करेंगे।
विक्की कौशल ने बताया कि जब वह ‘टाइगर 3‘ के प्रीमियर के लिए गए थे और कटरीना कैफ का टॉवल फाइट सीन देखा तो वह अपनी पत्नी से डर गए थे। उन्होंने अपनी वाइफ से एक मजेदार बात भी कही थी। विक्की ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा-
मैं फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गया था और हम फिल्म देख रहे थे। जैसे ही सीक्वेंस आया तो मैं बीच में ही उनसे झुककर बोला, ‘मैं अब से आपसे बहस नहीं करूंगा। मैं नहीं चाहता कि आप मुझे तौलिया पहनकर मारें।’ जिस तरह से उन्होंने वह खींचा, वह बहुत शानदार था। मैंने उनसे कहा, ‘आप शायद बॉलीवुड की सबसे अद्भुत एक्शन अभिनेत्री हैं।’ मुझे उनकी कड़ी मेहनत पर गर्व है। उन्हें देखना बहुत प्रेरणादायक है।विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी की थी। कपल ने एक-दूसरे को करीब दो सालों तक गुपचुप डेट किया था। दोनों की उम्र में पांच साल का अंतर है।