आईपीएल के नए स्टार वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए जब से खेलने उतरे हैं, तभी से उनकी धमाकेदार पारी ने उन्हें आईपीएल का नया सितारा बना दिया है। हालांकि इस चर्चा के साथ ही नेगेटिव कमेंट्स भी वैभव को लेकर किए जा रहे है। वैभव सूर्यवंशी जो सिर्फ 14 वर्ष 32 दिन के है, उन्होंने आईपीएल में 35 गेंदों में शतक जड़कर सबसे युवा बल्लेबाज होने का खिताब हासिल किया और इतिहास रच दिया है।
मगर इसी बीच उन पर आरोप लग रहे हैं कि उम्र को लेकर उन्होंने धोखाधड़ी की है। आईपीएल के ऑक्शन के दौरान उनकी उम्र 13 वर्ष थीष इस सीजन में आईपीएल डेब्यू मैच खेलने से पहले ही वो 14 वर्ष के हुए है। वैभव ने अपना 14वां बर्थडे भी टीम के साथ ही मनाया था। इसी बीच वैभव सूर्यवंशी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसके दम पर ये कहा जा रहा है कि वैभव ने जान बूझकर अपनी उम्र को कम करवाया है। इस वीडियो के आधार पर दावा किया गया है कि वैभव की उम्र 14 वर्ष नहीं बल्कि इससे अधिक है।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी उस समय चर्चा में आए जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में उन्होंने शतक जड़ जिया था। आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा सबसे तेज शतक है। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय भी बन गए है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला जो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने जीता है। इसी बीच वैभव का एक दो वर्ष पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो वर्ष 2023 का है, जब वैभव सूर्यवंशी बेनीपट्टी हाई स्कूल में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा थे। ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल का है जिसमें वो इंटरव्यू देते दिख रहे है। यूट्यूब पर अब भी ये वीडियो उपलब्ध है। इसमें वैभव से उम्र पूछी गई है तो उन्होंने बताया कि सितंबर में वो 14 वर्ष के हो जाएंगे। यानी दो वर्ष पहले ही वैभव 14 वर्ष के होने वाले थे। ऐसे में उनकी उम्र को लेकर हो रहे दावों पर अब संदेह हो रहा है। अगर वो दो वर्ष पहले 14 साल के हो चुके हैं तो आगामी सितंबर में 16 वर्ष के हो जाएंगे। तब उन्होंने अपना बर्थडे सितंबर में बताया जबकि अब वो अपना जन्मदिन 27 मार्च 2011 बताते है। मार्च के महीने में ही उन्होंने टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन मनाया है।